court order

नैनीताल : उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। नैनीताल हाईकोर्ट ने मारपीट करने व सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ के आरोप में उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से जारी आदेश अनुसार सीजेएम उत्तरकाशी नीरज कुमार ने 29 अक्टूबर की रात 8 बजे से 12 बजे तक घर में परिजनों के साथ मारपीट व गालीगलौच करने के साथ ही जमकर हंगामा किया था। यही नहीं उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी के अलावा कलेक्ट्रेट में एसडीएम डूंडा व तहसीलदार भटवाड़ी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले को नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमठ की बेंच ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कारवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को रजिस्ट्रार जनरल की ओर से सीजेएम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए। साथ ही उन्हें बागेश्वर जिले में अटैच कर दिया है।