NAINI-DOON-TIME-TABLE

नैनीतालनैनीताल उच्च न्यायालय ने पूर्वोत्तर रेलवे को काठगोदाम से देहरादून के बीच शुरू हुई नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय बदलने का निर्देश जारी कर दिया है। न्यायालय ने साफ कर दिया है कि इस ट्रेन का समय काठगोदाम से देहरादून शाम को 5 बजे और देहरादून से काठगोदाम के लिए सुबह 5 बजे किया जाना होगा। यही नहीं नैनी-दून को रविवार को भी चलाने के निर्देश दिए हैं।

वर्तमान में नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का काठगोदाम से चलने का समय प्रातः 05.15 बजे है, तथा देहरादून से वापस काठगोदाम जाने का समय शाम 4.15 बजे है।

यह निर्देश अधिवक्ता पंकज मिगलानी की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवाड़ी की संयुक्त खंडपीठ ने दिया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि काठगोदाम व देहरादून के रेलवे स्टेशनों की बहुत खराब दुर्दशा है प्लेट फार्म गंदगी से भरा पड़ा है। सफाई की व्यवस्था नही है। रेलवे कोच भी गंदगी से भरे पड़े हैं। कोचों में खाने व सोने की उचित व्यव्स्था भी नही है।

याचिकर्ता का यह भी कहना है कि काठगोदाम हाई कोर्ट व राजधानी को जोड़ने वाला मुख्य रेलवे स्टेशन है। इसकी दशा दयनीय है। अधिकतर लोग अपने कार्य के लिए हाई कोर्ट व राजधानी आते जाते हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का काठगोदाम से छूटने एवं दून से काठगोदाम आने का समय ठीक नही है। इससे अधिकतर लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।

सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद संयुक्त खंडपीठ ने रेलवे को नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यही नहीं, प्रत्येक रविवार को भी ट्रेन की आवाजाही करने को कहा गया है।