Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राज्यपाल ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। राजभवन के सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने एक सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपनी जांच कराई थी। कोरोना की पुष्टि होने के बाद वह चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं। बताया गया कि वह कुछ दिन पहले ही आगरा से लौटी हैं। इस दौरान सुरक्षा अधिकारी व स्टाफ के कुछ अन्य लोग भी उनके साथ गए थे। इनमें कुछ के सैंपल ले लिए गए हैं, जबकि कुछ के सोमवार को लिए जाएंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की थी।
आज उत्तराखंड में मिले 466 नए कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 466 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। जबकि 9 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 हजार पार पहुंच गया है। अब तक 71256 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। हालाँकि उनमे से 65,102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 466 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 181 संक्रमित मरीज मिले हैं। पौड़ी में 65, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, पिथौरागढ़ में 38, ऊधमसिंह नगर में 23, चमोली में 16, उत्तरकाशी में 15, टिहरी में 14, चंपावत में 07, अल्मोड़ा में 05, बागेश्वर में 05, रुद्रप्रयाग जिले में 04 लोग संक्रमित मिले हैं।