थानेश्वर महादेव मंदिर : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम थनुल स्थित भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर थानेश्वर महादेव में लगने वाले बैंकुठ चतुर्दर्शी मेले में शनिवार को केवल 4 निसंतान दम्पतियों ने “खड़ दीया” अनुष्ठान किया। उल्लेखनीय है कि श्रीनगर स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर की तरह ही पौराणिक थानेश्वर महादेव मंदिर में भी हर वर्ष बैंकुठ चतुर्दर्शी के अवसर पर खड़े दिए अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। आदिकाल से चली आ रही मान्यता के अनुसार थानेश्वर महादेव मंदिर में वैकुण्ठ चतुर्दशी पर्व पर पुत्र प्राप्ति की कामना हेतु निसंतान दम्पत्ति हाथ में जलता हुआ दीपक व पूजन सामग्री लेकर रातभर खड़े रहकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हैं। जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
इस वर्ष दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के चलते बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला आयोजन बेहद सादगी से सम्पन हुआ। इस वर्ष खड़ा दीया मेला में केवल स्थानीय निसंतान दम्पतियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी। बैकुंठ चतुदर्शी मेले पर देश के विभिन्न राज्यों से निसंतान दम्पति संतान प्राप्ति के लिए थानेश्वर महादेव मंन्दिर आते है। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष केवल स्थानीय ग्रामीण निसंतान दम्पति को अनुमति प्रदान की गयी है। इस अवसर पर मंन्दिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने सभी थानेश्वर महादेव मंन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं का मेले में शांति पूर्वक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मेले को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी, सचिव सुदामा प्रसाद कवटियाल, मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, सहसचिव देवेन्द्र सिंह रावत, दिल्ली समिति के सचिव केशर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी, ग्राम प्रधान दिउसी गजेंदर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान भगवान सिंह चौहान, बीडीसी सदस्य देवेन्द्र सिंह बिलखेत, राजस्व उप निरीक्षक मनोज कुमार, राजस्व उप निरीक्षक धजबीर चौहान थनुल, बुटली, जखनोली, अमटोला आदि गांवो के महिला मंगलदल एवं युवा मंगलदल के सदस्य मौजूद रहे। मेला शांति पूर्वक सम्पन हुआ इस दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
थानेश्वर महादेव के प्रति अटूट आस्था रखने वाले उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक भाई मुकेश कठैत ने हाल ही में भगवान थानेश्वर महादेव पर एक खूबसूरत गीत रिलीज़ किया है। मुकेश कठैत ने इस गीत के माध्यम से भगवान थानेश्वर महादेव में हर वर्ष होने वाले बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का पूरा वर्णन किया है। नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर आप इस गीत को सुन सकते हैं।
थानेश्वर मंदिर से तनुज रावत की रिपोर्ट



