ssp-dm-noida
गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह और एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने नोएडा में संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान

नोएडा: गुरुवार को गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह और एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने नोएडा में संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जनपद में अपराध के रास्ते धनाड्य बने गैंगस्टरों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. जिलाधिकारी ने  कहा कि निवेशकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों का घोटाला करने वालों भरमार है। आए दिन निवेशक अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर प्रदर्शन करते है।

इसके अलावा क्षेत्र में रंगदारी, शराब का अवैध कारोबार, नशे का कारोबार करने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते गौतमबुद्धनगर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने बेखौफ अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 150 गैंग्स के 566 गैंगस्टरों पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है।

जिलाधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले में 1 मई 2017 से अब तक 150 गिरोह चिह्नित किए गए हैं। इनमें 150 गैंग लीडर व 416 सदस्य हैं। ज्ञात हुआ है कि यहां पर विभिन्न प्रकार के अपराध करके गैंगस्टरों ने अरबों-खरबों की संपत्ति इकट्ठा की है। धारा 14 के तहत बदमाशों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। सिंह के अनुसार यमुना व ¨हडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले 53 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध 566 लोगों की संपत्ति की सूची के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे, आयकर आयुक्त, अपर आयुक्त व्यापार कर, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी, आवास विकास परिषद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक महानिरीक्षक निबंध, समस्त सब-रजिस्टार तथा जनपद के सभी बैंकों से सूची मांगी है।

डीएम ने आगे बताया कि गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध सभी आरोपियों की सम्पत्ति की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा इन माफियाओं के शस्त्र के लाइसेंस को भी निरस्त किया जाएगा। 566 गैंगस्टर की लिस्ट में सुंदर भाटी, रणदीप भाटी और खनन माफिया संजय मोमनाथल का नाम शामिल है। इस लिस्ट में ऑनलाइन 37 अरब की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड अभिनव मित्तल का नाम भी शामिल है।