Covid-19 Update in delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 89742 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। जिसमें से 10,665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जोकि कल के मुकाबले लगभग दोगुने हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 5481 नए मामले सामने आए थे। राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 11.88 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं, आज आए कोरोना के नए मामलों के बाद दिल्ली में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,307 हो गई है। जबकि, 2239 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इससे पहले 12 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 15,389 लोगों की रिकवरी हुईं है और इस दौरान 534 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के 15,166 नए मामले मुंबई में सामने आए हैं। वहीँ पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 14,022 नए मामले सामने आए। जबकि दिल्ली में 10,665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
बतादें कि दिल्ली में 15 दिन पहले यानी 20 दिसम्बर 2021 को सिर्फ 91 कोरोना के मामले आये थे। और आज सीधे 10 हजार के पार पहुँच गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की आशंका जता दी थी कि राजधानी में 10 हजार लोग संक्रमित मिल सकते हैं। उन्होंने कहा था कि लगातार आ रहे मामले यह साफ करते हैं कि देश में तीसरी लहर आ चुकी है और दिल्ली में पांचवीं लहर शुरू हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी थी कि इन हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वो अपने कोविड बेड की क्षमता को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर लें। वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में सिर्फ दो प्रतिशत बेड ही भरे हैं।
Delhi reports 10, 665 fresh cases and 8 deaths in the last 24 hours; active cases 23,307. The positivity rate rises to 11.88% pic.twitter.com/amM6qWyfuM
— ANI (@ANI) January 5, 2022