कोटद्वार : उत्तराखंड में आज एक के बाद एक दो दर्दनाक सड़क हादसों की दुखद खबर आई है। इन हादसों में 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। पहला हादसा चम्पावत जनपद में हुआ। जहाँ सोमवार देर रात बारात से लौट रहे 15 बारातियों का मैक्स वाहन खाई में गिर गया। जिसमे 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
वहीँ दूसरी घटना पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार-पौड़ी मार्ग पर हुई है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे कोटद्वार से अपने-अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों की कार दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे के वक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है कि सभी पांचों शिक्षक जयहरीखाल ब्लॉक के एक ही इंटर कालेज में तैनात हैं। और रोजाना कार में सवार होकर इसी मार्ग पर आवाजाही करते हैं। आज सुबह उनकी वैगनआर कार नंबर UK 15 C 0853 गुमखाल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई। मृतकों में 01पुरुष और 02 महिलाएं हैं। जबकि 2 शिक्षक घायल हैं। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा शवों को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया। दोनों घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल भेजा गया।
मृतकों के नाम
- पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार
- बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार
- दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर मृतक
घायलों के नाम
- जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर
- अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार (30 )
यह भी पढ़ें: