ankita-dhyani

देहरादून: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलेटिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड, तीन सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल हासिल किए। 800 मीटर दौड़ में स्पोर्ट्स कालेज के हषर्दीप सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि बालिका वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में अंकिता ध्यानी ने उत्तराखण्ड के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 2 से 5 नवम्बर तक 34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-16 बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में स्पेर्ट्स कालेज के हषर्दीप सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंडर-16 बालिका वर्ग की 3000 मीटर रेस वॉक में देहरादून की मानसी नेगी ने सिल्वर पदक हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में गल्र्स हॉस्टल अगस्त्यमुनि की अनीशा ने 800 कांस्य, अंडर-20 बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राधा ने कांस्य पदक जीता। इससे पूर्व अंडर-18 बालिका वर्ग के 1500 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों के पदक जीतने पर खेल प्रेमियों व कोच अनूप बिष्ट, महेशी आदि ने शुभकामनाएं दी।