jp-resort

ग्रेटर नोएडा: सोमवार देर शाम ग्रेटर नोएडा के जेपी रिजॉर्ट के किचन में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हडकंप मच गया। युवक रिजॉर्ट के बूमरेंज रेस्ट्रॉन्ट में कुक का काम करता था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक का नाम नथनेल है, और वह झारखंड का रहने है। बताया जा रहा है कि जेपी रिजॉर्ट के रेस्टोरेन्ट में काम करने वाले अन्य कुक जब किचन में गए तो उन्होंने खून से लथपथ नथनेल का शव देखा। मृतक के पेट में चाक़ू धंसा हुआ था। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इधर इतनी बड़ी घटना के बाद जेपी परिसर में सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है। यह हत्या है या आत्महत्या ये जांच का विषय है।