नोएडा: शनिवार को नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा-2 के छात्रों/छात्राओं द्वारा “भारत एक खोज” नामक वार्षिक संगीत समारोह का प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस समारोह को विद्यालय के ट्रस्टी डॉ. गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु गुप्ता, प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती रुचि बिष्ट की अध्यक्षता में आगे बढ़ाया गया।
इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों द्वारा “भारत एक खोज” का नाट्कीयकरण किया गया। जिसको देख सभी दर्शक भावविभोर हो गए। सभी बच्चे अवधि वेशभूषा पहन कर तैयार हुए थे।
इस संगीत समारोह में कई नृत्य कलाओं का भी समावेश था, जैसे कथकली, छऊ, सूफी जिसने वहाँ मौजूद सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस शानदार और कल्पनात्मक नाटक के अभिनय द्वारा बच्चों को भारतीय इतिहास और संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिला।
समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ जिसकी अद्भुत प्रस्तुति ने सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी बच्चों एवं दर्शकों के लिए यह एक मोहक और समृद्ध अनुभव था।
यह भी पढ़ें:
कोठारी स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रामलीला का खूबसूरत मंचन
कोठारी स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रामलीला का खूबसूरत मंचन
कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी