football-tournament-srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर श्रीनगर गढ़वाल के एनआईटी मैदान में चल रही फुटवाल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शनिवार को सीटी यंग देहरादून ने पौड़ी को 4-1 हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता व उपविजेता टीम को एसडीएम मायादत्त जोशी ने पुरस्कृत किया।

बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर श्रीनगर गढ़वाल के एनआईटी मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटवाल प्रतियोगिता में राज्य की आठ टीमों ने भाग लिया। शनिवार दोपहर तीन बजे खेले गये फाइनल मुकाबले में सीटी यंग देहरादून की टीम ने एक तरफा मुकाबले में पौड़ी की टीम को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। सीटी यंग दून की ओर से चिराग नेगी, अनुराग व शशांक ने गोल किए। जबकि पौड़ी की ओर से एकमात्र गोल कैली ने किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्षक एनआईटी मैदान पहुंचे।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीनगर माया दत्त जोषी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृति करते हुए प्रतियोगिता संपन्न करवायी। उन्होने कहा कि सफलता व असफलता आपके काम पर निर्भर करती है। विषिष्ठ अतिथि विक्रम सिंह रावत ने युवाओं को खेल भावना से खिलने की बात कहते हुए विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाये दी। रेफरी की भूमिका ललीत बिष्ट, सुदर्षन नेगी, योगेन्द्र पटवाल, ने अदा की। आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप मल्ल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अजय जैन, महेष गिरि, राकेष मोहन रावत आदि उपस्थित थे।

“श्रीनगर के सितारे” प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया हुनर

बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर आयोजित गायन और नृत्य की “श्रीनगर के सितारे” प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। गायन और नृत्य की इस प्रतियोगिता के फाइनल में चार-चार प्रतिभागियों के बीच तीन-तीन राउंड तक कांटे का मुकाबला हुआ। इससे पूर्व श्रीनगर के सितारे कार्यक्रम के लिए ऑडिशन आयोजित किया गया था। जिसमें 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया था। ऑडिशन में सेलेक्ट हुए युवाओं का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बैकुंठ चतुर्दशी मेले जीआईएनटीआई मैदान में आयोजित किया गया. देर रात तक आयोजित फाइनल मुकाबले में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कांटे के इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदान में डटे रहे। तीन राउंड में प्रतियोगिता संपन्न हुई। गायन प्रतियोगिता में शशांक शेखर मंमगांई विजेता रहे, तथा  दीपिका भंडारी उपविजेता रही। गायन जूनियर वर्ग में वसुधा गौतम विजेता तथा यश मिश्रा उपविजेता रहा। वहीँ नृत्य वर्ग में रजत कुमार विजेता व आयुष मैदोली उपविजेता रहा। जूनियर वर्ग में तनिष्क बड़वाल विजेता एवं तनिष्का कोठियाल उपविजेता रही।