Devbhoomi Film: चार धाम पर आधारित फिल्म देवभूमि का आज प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया। इस दौरान पर फिल्म के सभी कलाकार मौजूद रहे। फिल्म देवभूमि की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में जल्द होने जा रही है। फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद बन गया है। जिसके लिए सरकार ने भी सिंगल विंडो सिस्टम कर दिया है।
फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रही कलाकार तनिष्क राजन ने कहा उत्तराखंड की वादियों से उनका काफी प्यार रहा है। वह चाहती थी कि उन्हें कभी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में काम करने का मौका मिले। उन्होंने कहा आज वे चार धामों को लेकर बन रही फिल्म का हिस्सा हैं, वे इससे काफी खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा उन्हें काफी सपोर्ट किया है।