पौड़ी: पौड़ी जनपद के परसुंडाखाल में आगामी 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पैडुलस्यूं मकरैण मेला की तैयारियां जोरों पर है। मेला समिति द्वारा मकरैण मेले में पैडुलस्यूं क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए के लिए पैडुलस्यूं गिताड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। बुधवार को लोक गायक अनिल बिष्ट ने पैडुलस्यूं गिताड़ प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन लिये जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रतिभाग किया।
जीरो से 17 और ओपन वर्ग में आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता में पैडुलस्यूं क्षेत्र की प्रतिभाओं को सोलो परफॉर्मेंस के जरिए लोकगीतों के लिए एक मंच मिलेगा। जिसमें वे अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई ने बताया कि 12 से 14 जनवरी तक तीन दिवसीय पैडुलस्यूं मकरैण मेला पारसुंडाखाल में आयोजित होना है। जिसमें पैडुलस्यूं गिताड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को उत्तराखंड के लोक गायक जीत सिंह नेगी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गिताड़ प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को समिति के सांस्कृतिक संरक्षक लोक गायक अनिल बिष्ट द्वारा परसुंडाखाल इंटर कॉलेज में स्थानीय प्रतिभागियों के ऑडिशन लिए गए। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। लोकगायक अनिल बिष्ट ने बताया कि स्थानीय लोक कलाकारों को मंच देने के लिए और छुपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।