dpl-5-winner-blaster-11

गाजियाबाद: देवभूमि युवा समिति के तत्वाधान में संजय नगर, सेक्टर 23  गाजियाबाद में आयोजित खेल प्रतियोगिता “देवभूमि प्रीमियर लीग-डीपीएल 5” का आज समापन हो गया है। 20 जनवरी से शुरू इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीअर की 24 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच 20 जनवरी को रईसपुर गांव के खेल के मैदान में शुरू हुआ। रईसपुर समिति के सहयोग से देवभूमि युवा समिति इस साल रईसपुर के इस खेल के मैदान में ये प्रतियोगिता कराने में सफल हुई है।dpl-5-winner-blaster-11

विजेता  डीपीएल 5 टूर्नामेंट के विजेता ब्लास्टर 11 तथा उपविजेता यूके वारियर्स  इन्द्रापुरम रहे. इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ़ द सिरीज़) का पुरस्कार अमबरोज खान को दिया गया ।

डीपीएल 5 के लीडर मंगल सिंह नेगी ने देवभूमि युवा समिति के सभी सदस्यों का एवं रईसपुर सेवा समिति का धन्यवाद दिया। जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता के दौरान हर कदम पर देवभूमी युवा समिति का साथ दिया। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में होते रहने चाहिए जिससे युवाओं के अंदर खेलों के प्रति उत्साह जगे और एक सुदृढ़ समाज का विकास हो सके।

देवभूमि युवा समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया और मैदान में उपस्थित उन सभी बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों का का अभिवादन किया जिन्होंने पूरे मैच में एकता, अखंडता और सौहार्द का परिचय देते हुए सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। रईसपुर सेवा समिति का नाम लेकर उन्होंने कहा कि उनकी सोच और विचारधारा देवभूमि युवा समिति के युवाओं की जैसी ही है और हम सभी उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।dpl-5-winner-blaster-11

उन्होंने आगे कहा कि खेल के मैंदानो के आभाव में सैक्टर 23 के युवाओं में खेल के प्रति रूचि कम होती जा रही है जो कि एक बहुत बड़ी चिंता का विषय भी है। युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। खेल-कूद से युवाओं का स्वास्थ भी ठीक रहता है और एक स्वस्थ युवा ही एक स्वस्थ युग का निर्माण करता है।

प्रतियोगित में अनिल बर्त्वाल, प्रमोद तिवारी, नरेश बेलवाल, जयपाल भंडारी, दीपक तिवारी, सुरेंद्र रावत, कपिल चौहान, रिषभ कोठारी, हर सिंह रावत, धीरेन्द्र ध्यानी, गोविन्द सिंह बिष्ट, रब्बा चौधरी, मनंजीत चौधरी, अंकित, उत्तराखण्ड महा संघ गाजियाबाद, व्यापर मंडल संजय नगर, आर डब्ल्यु ए एम ब्लॉक, रईस पूर सेवा समिति, पार्षद अजय शर्मा एवम् मनोज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से पैठाणी में उत्तराखंड के पहले व्यावसायिक कॉलेज का किया शिलान्यास