ग्रेटर नोएडा: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में आयोजित सातवीं राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के छात्र आयुष भंसाली को विज्ञान के क्षेत्र में इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आयुष ने यह अवॉर्ड पाकर गौतमबुद्धनगर का गौरव बढ़ाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पीके उपाध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन 14-15 फरवरी को आईआईटी दिल्ली में किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में देश के लगभग दो लाख बच्चों ने भाग लिया था।
उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड में आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र आयुष भंसाली सहित प्रदेश के 6 बच्चों का चयन हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड में आयुष का चयन होने के उपरांत केंद्र सरकार द्वारा उसके प्रोजेक्ट में आगे निरन्तर रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा। बता दें कि छात्र आयुष भंसाली को विज्ञान के क्षेत्र में अपने ई-वोटिंग प्रोजेक्ट के लिए अवार्ड दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में एक ऐसा ऑनलाइन ऐप बनाया है, जो हैक नहीं होगा और जिसके जरिए बुजुर्ग और वोटिंग के समय विदेश में रहने वाले लोग अपना वोट डाल सकेंगे।



