देहरादून: अफगानिस्तान और बंग्लादेश के बीच देहरादून में खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में आज अफगानिस्तान ने बंग्लादेश को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने श्रृखला 2.0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस श्रृंखला का अंतिम मैच 7 जून को खेला जायेगा। आज खेले गए मुकाबले में बंग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 134 रन बनाए. एक बार फिर राशिद खान की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम ने घुटने टेक दिए, तमीम इकबाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. राशिद खान ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट चटकाए। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने समीउल्लाह शिनवारी के 49 रन और मोहम्मद नबी के 15 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 31 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत की टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए आसानी से मैच जीत लिया।