msme

देहरादून: उत्तराखण्ड में लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने तीन जिलों को चयनित किया है। इन जिलों में हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर शामिल है। केंद्र ने छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान के तहत उत्तराखंड के इन 3 जिलों का चयन किया है। इस अभियान के तहत छोटे छोटे उद्योगों को ऋण उपलब्ध करवाने के साथ ही उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना तथा कारोबार में मदद करना शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि ऐसा होने पर प्रदेश के युवा लघु उद्यम लगाकर उत्तराखंड के विकास में सहायक सिद्ध होंगे। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं मैं भी बढ़ोतरी होगी।

केंद्र सरकार दो नवंबर से देशभर में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले आकार कि उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत चुने जाने वाले देश भर के 100 जिलों में उत्तराखंड के 3 जिले शामिल किए गए हैं। उत्तराखंड के चयनित जिलों में धर्मनगरी हरिद्वार, पर्यटन नगरी नैनीताल और उधम सिंह नगर जिला शामिल है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस विशेष अभियान के तहत हस्तशिल्प, हथकरघा के अलावा कांच फोन लकड़ी से बने सामान तथा खेल उपकरण आदि उत्पादित करने वाली लघु इकाइयों को भी सहायता प्रदान की जाएगी। सहायता के तहत छोटे एवं मझोले उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उनके उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तराखंड में खाद्य प्रसंस्करण, बिजली उपकरण तथा अटो कम्पोनेंट्स आदि से संबंधित उत्पादों के उत्पादन पर फोकस किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि यदि योजना सही तरीके से क्रियान्वित हुई तो न सिर्फ छोटे व मझोले  उद्योगों  के दिन फिरेंगे बल्कि स्थानीय स्तर पर भी काफी संख्या में रोजगार में बढ़ोतरी होगी।