बिल्डिंग

ग्रेटर नोएडा:  सेक्टर बीटा-2 के जी ब्लॉक स्थित 13 मंजिला इमारत स्पार्क डिवाइन के बगल में बन रही बिल्डिंग के लिए बनाये गए लगभग 40 फुट गहरे बेसमेंट मे बरसात का पानी घुस जाने से आस पास की जमीन धंस है तथा 13 मंजिला स्पार्क डिवाइन बिल्डिंग पर भी खतरा मंडराने लगा है। जिसे देखकर बिल्डिंग में रह रहे लगभग 70 परिवार अपने अपने फ्लैट से बाहर निकलकर नीचे सड़क पर आ गए।

लोगों ने इसको लेकर जमकर हंगामा मचाया, लोगों का कहना है कि अगर प्राधिकरण ने समय रहते को कदम नहीं उठाया, तो शाहबेरी की तरह यहाँ भी अनहोनी हो सकती है। इस खुदाई के चलते उनकी बिल्डिंग की सभी सीवर लाइन और पानी की लाईन भी टूट गयी है। लोगों का आरोप है कि स्पार्क डिवाइन बिल्डिंग के बगल वाले प्लॉट में प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से गहरी खुदाई हो रही है।बिल्डिंग

खुदाई करते समय यह ध्यान नहीं रखा गया कि पास की सोसाइटी की दीवारें भी खिसक सकती हैं। बिल्डर, ठेकेदार और प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठ गांठ से किसी भी सुरक्षा मानक का ध्यान नहीं रखा गया और ये स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस बीच कासना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा बुझा कर शांत किया।