बच्चों

श्रीनगर गढ़वाल: देश की अग्रणी टेलीकॉम कम्पनी आइडिया सेलुलर की ओर से कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के तहत श्रीनगर गढ़वाल के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मे बच्चों के लिए एक पर्यावरण स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे आइडिया परिवार ने से स्कूल के बच्चों के लिए एक कंप्यूटर लैब, 5 शौचालय (टॉयलेट), एक बच्चों की लाइब्रेरी बनाने का जिम्मा लिया है।

इसके आलावा बच्चों को स्पोर्ट्स किट और पुस्तक सामग्री भी वितरित की गयी। कार्यक्रम मे प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थति रहे। इस अवसर पर डॉ. धन सिंह ने कहा कि आइडिया परिवार का यह कार्य सराहनीय है। इसी तरह अन्य कॉर्पोरेट घरानों को भी स्कूली बच्चों की सहायता हेतु योगदान देना चाहिए। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वन्दना सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। कुछ बच्चों ने पहाड़ी गीत गाकर कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।