बिल्डिंग

गाजियाबाद:  गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक 5 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है। इस हादसे में कई मजदूरों के मलबे के नीचे दबने की खबर आ रही हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पह पहुंच गई हैं। स्थानीय लोगों के साथ एनडीआरएफ टीम राहत एवं बचाव कार्य में लग गई है। गाजियाबाद के गोविंदपुरम के पास अकाशनगर में इलाके में यह हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह पूरी तरह से अवैध रूप से बसाई गई कालोनी है। सूचना के मुताबिक डासना रेलवे ओवरब्रिज के पास निर्माणाधीन इस 5 मंजिला इमारत में हादसे के वक्त कुल 13 मजदूर कम कर रहे थे। हादसे के तुरंत बाद 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। अभी भी लगभग 6 लोगों के अन्दर फंसे होने की खबर है।

चश्मदीदों के मुताबिक अवैध रूप से बनाई जा रही इस बिल्डिंग की दीवारों पर पहले से ही दरारें आ गई थी। बता दें कि पांच दिन पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गाँव में दो बहुमंजिला इमारतें भरभराकर गिर गईं थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।