नोएडा: शनिवार को नोएडा के व्यस्ततम अट्टा मार्किट के सामने सेक्टर 38 A में स्थित ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) मॉल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक लड़की की मौत हो गई। फिलाहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़की ने खुदकुशी है या फिर यह एक हादसा था। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की नोएडा के बरौला की रहने वाली बताई जा रही है। वह आज दो लड़कों के साथ जीआईपी मॉल में आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर असल वजह पता लगाने के लिए मॉल मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस उन दो लड़कों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जो उस लड़की के साथ मॉल में देखे गए थे।