पहाड़ को ठण्डो पाणि, सुणी कति मीठी वाणी, सुण नि लागैनी। (साभार: यूट्यूब)
स्वर्गीय पप्पू कार्की की आवाज मे कबूतरी देवी जी का यही पुराना गीत (साभार: यूट्यूब) अभी कुछ दिन पहले ही एक सड़क दुर्घटना मे स्वर्ग सिधारे उत्तराखण्ड के युवा गायक स्वर्गीय पप्पू कार्की ने कबूतरी देवी के बहुत पुराने लोकगीत को अपनी आवाज व अंदाज मे रिकॉर्ड करवाया था, जिसे यू ट्यूब पर लाखों लोगों ने पसंद किया। ऊपर दिए गए विडियो मे देखिये स्वर्गीय पप्पू कार्की की प्रस्तुति।