coronavirus-covid-19

Delhi Government Corona Guidelines: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है। बीते कुछ दिनों से हर रोज लगातार एक लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो अब तक एक दिन में आए कोरोना मामलों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, बीते 24 घंटे में 839 लोगों की मौत भी हुई। जिसके बाद भारत में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है। जबकि 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है। वहीँ राजधानी दिल्ली में  भी आज 8 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने नाईट कर्फ्यू के बाद अब नई पाबंदियां लागू की हैं। नई गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली सरकार ने सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है। राष्ट्रीय एवं वैश्विक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के उद्देश्य को छोड़कर दिल्ली में स्वीमिंग पुल भी बंद रहेंगे। नई गाइडलाइंस के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अंतिम संस्कार में 20 लोगों से अधिक के शामिल होने की इजाजत नहीं, विवाह कार्यक्रम में 50 व्यक्ति तक शामिल हो सकते हैं। डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में रेस्तरां, बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जाती है। इसके अलावा डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो, डीटीसी एवं क्लस्टर बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी। ये पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रेकॉर्ड मामले आने के बाद अब महाराष्ट्र से विमान से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को राजधानी में एंट्री के लिए यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आने लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। हालांकि, संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े हुए लोगों को छूट मिलेगी।

दिल्ली में नई गाइडलाइंस

  • नाइट कर्फ्यू के बाद अब कुछ और पाबंदियों के साये में दिल्ली
  • डीडीएमए का नया आदेश, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद
  • मेट्रो- बसों की कैपिसिटी से 50 फीसदी यात्री ही करेंगे सफर
  • सरकारी दफ्तरों में भी 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम
  • दिल्ली आने वालों को नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी
  • सिनेमाघर 50 फीसदी कैपिसिटी के हिसाब से ही चलेंगे
  • स्विमिंग पूल भी बंद, केवल अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों को ही छूट
  • इंटरस्टेट मूवमेंट पर नहीं है कोई पाबंदी
  • स्टेडियम में बिना दर्शकों के स्पोर्टर्स इवेंट होंगे