corona-warrior-samman

दिल्ली : मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के दिल्ली एनसीआर के पदाधिकारियों  कोविड-19 महामारी के दौरान किये गए सामाजिक एवं जन जागरूक कार्यों को देखते हुए पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भेंट किये।

रविवार को न्यू अशोक नगर थाना निरीक्षक प्रमोद कुमार ने संगठन के अध्यक्ष राकेश पाल, महासचिव सुभाष शर्मा, मीडिया प्रभारी हरीश असवाल, समाजसेवी रविंद्र चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।

इस अवसर पर कोविड 19 के दौरान एवं वर्तमान में किया गया सामाजिक, नैतिक, प्रशासनिक सहयोग एवं जन जागरूकता के कार्य को मध्य नज़र रखते हुए कार्य की सराहना कर बधाई दी एवं भविष्य में इसी तरह कार्य करने की अपील किया।

दिल्ली पुलिस द्वारा प्रशस्ति पत्र संदेश

पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुरी एवं न्यू अशोक नगर थाना निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा है कि कोविड 19 लॉक डाउन आपातकालीन समय में कोरोना से सम्बंधित सरकारी निर्देशनुसार के पालन करते हुए ख़ुद और जनता को सावधानी रखते हुए और सामाजिक दूरियों को बनाए रखने के साथ जागरूकता के लिए जरूरतमंद लोगों को मास्क, सूखे राशन और खाने के पैकेट वितरण करना, सड़क, गलियों, एवं सार्वजनिक स्थान पर सेनीटाईज़र करना आदि संस्था के द्वारा किया गया था। और दिल्ली, उत्तर प्रदेश अलग अलग सीमा  पर  पुलिस, प्रशासन के साथ सामाजिक सहयोग कर एकत्रित सैकड़ों प्रवासियों, मजदूरों एवं अन्य राज्य से अचानक लॉक डाउन में दिल्ली रास्ते में फँसे लोगो को दिल्ली सरकार के बने व्यवस्थित विभिन्न आश्रय घरों में स्थानांतरित करने में भी मदद की।  इसलिए, सार्वजनिक रूप से प्रेरित करने और स्वच्छता के वितरण में शामिल होने के लिए, आप लोग एक सच्चे “कोरोना योद्धा” हैं,और भविष्य की कामना के साथ इसी तरह सामाजिक कार्य करने की अपील की है।

तथा जनता को अपना संदेश में पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा /सेवा के लिये तत्पर है पुलिस से भय नही होना चाहिये जबकि अपराध से भय होना ज़रूरी है और अपराध को अंकुश लगाने पर जनता को पुलिस, प्रशासन को सहयोग करना चाहिये।

संस्था मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं समाजसेवियों ने पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त सहित थाना निरीक्षक का धन्यवाद प्रकट किया और भविष्य में किसी भी तरह संगठन की आवश्यकता होने पर पुलिस ,प्रशासन को भरपूर सहयोग करने की आश्वासन दिया।