Delhi: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में चार साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना के विरोध में आज पांडव नगर इलाके में सर्व हिन्दू समाज ने आरोपित के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इसके सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

बता दें कि मंडावली थानाक्षेत्र के पांडव नगर इलाके में कुछ दिनों पहले ट्यूशन टीचर के भाई ने चार वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था। मासूम को न्याय दिलाने एवं बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण हिंदू समाज ने रविवार को पांडव नगर में एक महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुंचे समाज के सभी वर्गों के पुरुष, महिला, युवक एवं युवतियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश था। लोगों का कहना था की चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले हैवान को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। साथ ही कहा कि आरोपी की बहन व कोचिंग संचालिका को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाए।

यह है मामला

बीती 23 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची ट्यूशन पढ़ने के लिए आरोपी अरमान की बहन के घर जाती थी। शनिवार को मासूम कोचिंग सेंटर पहुंची तो वहां पर महिला टीचर नहीं थी। लेकिन उसका आरोपी भाई वहां पर मौजूद था। आरोप है कि महिला के 34 वर्षीय भाई ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर घर भेज दिया। इसीबीच रात को बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर परिवार के लोग उसे नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने दुष्कर्म की बात कहकर मासूम को लाल बहादुर अस्पताल भेज दिया। बाद में बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ आरोपी के घर में घुसने का प्रयास करने लगी। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ कर उसकी दुकान का सारा सामान होलिका दहन वाली जगह रख दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया। मंडावली थाना पुलिस ने आरोपी अरमान के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।