ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह और एडीजी प्रशांत कुमार आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने एसएसपी गौतम बुद्ध नगर डॉ अजय पाल शर्मा, जिले के आला अधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक की। इस बैठक मे मंडल से लेकर जिले के आला अधिकारी भी मोजूद थे। दो घंटे तक चली बैठक में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने सहित अपराधियों की कमर तोड़ने के निर्देश दिए। एसटीएफ ने गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों की सूची डीजीपी को दी है, जिससे कि अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई आगामी दिनों में होगी यह डीजीपी को पता चल सके। बैठक के बाद डीजीपी सूरजपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाईन में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय पुलिस समर कैम्प मे जाकर बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों ने डीजीपी से कई सवाल पूछे, जिनका डीजीपी ने जवाब दिया। डीजीपी ने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस की तत्काल सहायता के लिए बच्चों ने डीजीपी को धन्यवाद दिया।