farji-call-center

नोएडा: शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-20 थाना पुलिस ने नोएडा सेक्टर-2 से एक फर्जी एनजीओ और फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। नोएडा पुलिस ने बैंकों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत 5 महिलाएं, 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 12 मोबाइल, 8 एटीएम, प्रेस के आईकार्ड, लैपटॉप समेत 16 लाख 31 हजार रुपये मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही पूरी कर इन सभी को जेल भेज दिया है। वहीं इनके 2 साथी अभी भी पुलिस की पँहुच से दूर हैं।

नोएडा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नोएडा के सेक्टर-2 के डी-42 के ग्राउंड फ्लोर से वीकेअर फाउंडेशन नाम की फर्जी एनजीओ चलाने वाले विकास गोस्वामी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन सूची निकाल कर लोगों को कॉल कर उनसे गरीबों की मदद करने के नाम पर पैसा ले लिया करते थे। फिर उसे अपने ऐशों आराम के लिए इस्तेमाल करते थे। पुलिस को विकास गोस्वामी के पास से जिज्ञासा संसार प्रेस का आईकार्ड भी मिला है, जिसे ये लोगों पर मिडिया के नाम पर रौब जमा कर अपना काम निकलवाने की लिए इस्तेमाल करता थे।

इसके अलावा पुलिस को इसी बिल्डिंग के प्रथम तल से फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 5 महिलाएं सहित कुल 9 लोगों को पकड़ने में भी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि ये लोगों को बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी किया करते थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये लोग कैरियर स्ट्रीट डॉट कॉम नाम से कॉल सेंटर चलाते थे और लोगों को कॉल करके बैंकों में नौकरी दिलाने का सपना दिखा कर अपना शिकार बनाया करते थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये लोग पहले रिज्यूम बनाने के नाम पर 2650 रुपये लिया करते थे। फिर फोन करके के बोलते थे कि आपका सलेक्शन आईसीआईसीआई , एचडीएफसी बैंक आदि में हो गया है। फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर 7 हजार रुपये वसूला करते थे। पुलिस को इनके पास आए 12 मोबाइल, 8 एटीएम, लैपटॉप समेत 16 लाख 31 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। वहीँ इस कॉल सेंटर का मालिक संजीव बोस व राहुल नाम का युवक अभी भी पुलिस की पँहुच से दूर हैं पुलिस जल्द ही अर्पियों को गिरफ्तार करेगी।