uttarakhand-team-win

देहरादून:  पहली बार रणजी ट्रॉफी में पदार्पण कर रही उत्तराखंड की क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। शुक्रवार को देहरादून के राजीव गांधी अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में अपने पहले रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तराखण्ड की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बिहार की टीम को 10 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहली पारी में मात्र 60 रनों पर ढेर हुयी बिहार की टीम दूसरी पारी में  भी उत्तराखण्ड की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई। बिहार ने दूसरी पारी में उत्तराखंड को मात्र दो रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में जीत की औपचारिकता पूरी करने उतरी के सलामी बल्लेबाज करणवीर कौशल ने पहली गेंद पर चौका जड़कर पहले ही मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

बिहार के पहली पारी में 60 रनों के जवाब में उत्तराखंड ने कुल 227 रन बनाकर बिहार की टीम से 167 रनों की बढ़त ली। बिहार अपनी दूसरी पारी में 50.5 ओवरों में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। और इस तरह उतराखंड को मैच जीतने के लिए केवल 3 रनों का लक्ष्य मिला। जो उसने पहली ही गेंद में हासिल कर लिया।

शुक्रवार को उत्तराखंड के गेंदबाज सन्नी कश्यप ने बिहार की दूसरी परी में ओपनर बल्लेबाजों को सस्ते में चलता कर दिया। सन्नी कश्यप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक चार खिलाडियों को अपना शिकार बनाया। और अंत में बिहार की टीम दूसरी पारी में भी 50.5 ओवरों में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले उत्तराखण्ड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट चटकाए। इस तरह पूरे मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट लेने वाले दीपक धपोला हो मैन ऑफ द मैच के ख़िताब ने नवाजा गया। इस तरह उत्तराखण्ड की टीम ने बिहार से विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में मिली हार का बदला ले लिया है। उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम को अपने पहले ही रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार जीत के लिए देवभूमि संवाद.कॉम की ओर से बधाई।

यह भी पढ़ें-

रणजी ट्रॉफी के ऐतिहासिक मुकाबले में उत्तराखंड की जबरदस्त शुरुआत, बिहार को 60 रन पर किया ढेर