ग्रेटर नोएडा: जी.एन.आई.ओ.टी. कॉलेज में देश के आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
इस दौड़ का मुख्य उद्देशय था सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करना था, जिन्होंने भारत को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित और मजबूत करने के लिए शपथ ग्रहण की।
संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए उनके प्रयासों और बलिदानों के बारे में बताया एवं उनके जीवन चरित्र से सीख लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के सोशल क्लब इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता और उनकी टीम को बधाई दी।