bike-loot

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों व लुटेरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले गैस एजेंसी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का अभी पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बुधवार दिनदहाड़े छात्र से हथियार के बल पर दो लाख रूपये की केटीएम बाइक लूट ली। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार सेक्टर जीटा-1 स्थित एवीजे सोसायटी में रहने वाला अखिल सिंह नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज में पढ़ता है। बुधवार शाम को वह अपनी केटीएम बाइक से कॉलेज से घर जा रहा था। तभी रास्ते में सेक्टर बीटा-2 स्थित सीएनजी पंप के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। छात्र अखिल सिंह कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाशों ने हथियार के बल पर आतंकित कर उससे बाइक लूट ली। बदमाश दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि लूट की घटनाओं के पर्दाफाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। लूटपाट करने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। हालाँकि अभी पुलिस अभी दो दिन पहले ही गैस एजेंसी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का खुलासा नहीं कर पाई है। बतादें कि ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-2 सेक्टर की 130 मीटर रोड पर सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए गैस एजेंसी के कलेक्शन एजेंट से 70 हजार रुपये लूट लिए थे। क्षेत्र में बदमाश/लुटेरों के हौसले बुलंद हैं।