MCD's bulldozer ran in Delhi's Jahangirpuri

दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. इस दौरान MCD का बुलडोजर जहांगीरपुरी की एक मस्जिद सहित करीब 10 दुकानों के अवैध हिस्सों पर चला. दरसल एमसीडी ने बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया था। बुधवार सुबह ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अतिक्रमण हटाया गया। निगम ने मस्जिद के बाहर अतिक्रमण को भी हटा दिया है, हालांकि मंदिर के बाहर कार्रवाई न करने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला है।

बता दें कि बीते शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर जहांगीरपुरी इलाके की जिस मस्जिद के आसपास से पथराव हुआ था, आज उसी इलाके में  MCD द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर बुलडोजरों द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. हालांकि, कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया. परन्तु सुप्रीम कोर्ट के मौखिक आदेश का अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ. और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी करीब दो घंटे बाद तक तोड़फोड़ चलता रहा। यह कार्रवाई तब रुकी जब वृंदा करात कोर्ट का ऑर्डर लेकर जहांगीरपुरी पहुंचीं। वृंदा करात सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर पहुंची तब जाकर बुलडोजरों को रोका गया.