transfer-money-through-whatsapp pay

Transfer money through whatsapp pay: दुनिया की मोस्ट पोपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए अब सिर्फ मेसेज ही नहीं बल्कि  पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं। कंपनी ने भारत में WhatsApp यूजर्स के लिए अब WhatsApp Pay शुरू कर दिया है। अब वॉट्सऐप के जरिए आप किसी दूसरे वॉट्सऐप यूजर्स को या यूपीआई आईडी (UPI ID) में पैसा भेज सकते हैं। WhatsApp Pay के लॉन्च होने से यूपीआई पेमेंट मार्केट में Paytm, PhonePe, Google Pay आदि ऑनलाइन पेमेंट App को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बीते गुरूवार को WhatsApp को ऑनलाइन पेमेंट का अप्रूवल दे दिया है। जिसके बाद कंपनी ने इसे भारत में लाइव कर दिया है। फिलहाल 20 लाख यूजर्स ही इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। हालाँकि वर्तमान में भारत में WhatsApp के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं।

How to set up WhatsApp payments to send and receive money

सबसे पहले अपने वाट्सएप को अपडेट करें। अपडेट पूरा होने के बाद वाट्सएप ओपन करें और सबसे ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट (आइकन) पर क्लिक करें। यहां आपको एक नया ऑप्शन Payments दिखाई देगा। अब पेमेंट्स पर क्लिक करें। उसके बाद Add Payment Method पर क्लिक करें। उसके बाद Accept and Continue पर क्लिक करें। अब आपको बैकों की एक लिस्ट मिलेगी। दी गई बैंकों की लिस्ट में से उस बैंक को सेलेक्ट करें, जिसका अकाउंट आपको वाट्सएप पेमेंट के लिए एड करना है। उसके बाद आपके फोन नंबर का वेरिफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर एक SMS आएगा। इसलिए ध्यान रखें कि आपका वॉट्सऐप नंबर वही हो जो बैंक खाते से लिंक है। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक UPI पिन सेट करना होगा, जिसका इस्तेमाल पेमेंट के समय किया जाता है।

पैसे भेजने के लिए वाट्सएप पर उस व्यक्ति के चैट इनबॉक्स को खोलें, जिसे आपको रुपये भेजने हैं। अब नीचे दिए गए अटैचमेट ऑइकॉन पर क्लिक करने पर Gallery और Documents के साथ ही Payment का ऑप्शन भी दिखाई देगा। अब जितने पैसे भेजना चाहते हैं उतना अमाउंट टाइप करें। इसके साथ आप रिमार्क भी लिख सकते हैं। UPI पिन डालने के बाद पैसे चले जाएंगे। लेनदेन पूरी होने के बाद आपको कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।

UPI क्या है

यूपीआई यानी Unified Payments Interface एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है। यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं। तथा कई बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे : जो बाइडेन ने ट्रंप को दी मात, बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति