shilpotsav-noida

नोएडा: नोएडा स्टेडियम में शिल्पोत्सव नोएडा 2018 मेला शुरू हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा शिल्पोत्सव नोएडा 2018 का उद्घाटन किया। 10 दिनों तक चलने वाला शिल्पोत्सव में 26 अक्टूबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगा। इस बार शिल्पोत्सव नोएडा 2018 की थीम ” संस्कृति एवं हस्तशिल्प ” होगी। शिल्पोत्सव मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन, नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन और वस्त्र एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।shilpotsav

इस बार मेले में देश, विदेश के 300 से अधिक शिल्पियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है। इस मेले में उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के हैंडलूम और हेंडीक्राफ्ट के शिल्पिगण एवं विदेशी शिल्पियों में थाईलैंड, चीन तथा बंगलादेश द्वारा प्रतिभाग किया है।

shilpotsav-noida

यह भी पढ़ें:

नोएडा स्टेडियम में कल से शुरू हो रहा है शिल्पोत्सव मेला, देश विदेश के 300 शिल्पी लगायेंगे अपने उत्पादों की प्रदर्शनी