car-accident--noida-express

ग्रेटर नोएडा: शनिवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक टोयोटा कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बलिया से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह व बिहार मुंगेर से वर्तमान एलजेपी सांसद वीणा देवी के 24 बर्षीय पुत्र आशुतोष की मौत हो गई है। घटना शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है।

सूचना के मुताबिक सांसद पुत्र अभिषेक शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे अपनी टोयोटा कार से नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जा रहा था। एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 135 के पास अचानक उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल अभिषेक को नोएडा सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि आशुतोष ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय से एमबीए फाइनल इयर की पढाई कर रहा था। वह ग्रेटर नोएडा ने रहता था। और शनिवार तड़के अपनी कार से नोएडा जा रहा था। हादसे का कारण ओवरस्पीड और नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।आशुतोष के परिजनों को इस हादसे की खबर दे दी गई है।