Swati Maliwal chairperson of DCW

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात स्वाति मालीवाल को एम्स अस्पताल के पास एक कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा। स्वाति मालीवाल ने भी खुद ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि “मैं कल रात दिल्ली में निरीक्षण करने निकली थी। एक गाड़ी मेरे पास आई, उसमें जो आदमी बैठा हुआ था वो नशे में धुत था। वो मुझे गाड़ी में बैठने के लिए पूछने लगा और मेरे मना करने पर वो गुस्से में चला गया। थोड़ी देर बाद वो फिर आया, मुझे गंदे-गंदे इशारें करने लगा। जब मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने गाड़ी का शीशा ऊपर कर दिया। उसने मुझे 10-15 मीटर तक घसीटा। मेरी टीम के एक आदमी और मैंने चिल्लाया फिर उसने मुझे छोड़ा। अगर वह मुझे नहीं छोड़ता तो मेरे साथ भी अंजलि की तरह बहुत बड़ी घटना हो जाती। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।

मामले को लेकर डीसीपी चंदन सिंह ने बताया कि हौज़ खास थाने से एक कॉल आया था। एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने बताया कि आरोपित की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था। मामले को लेकर FIR भी दर्ज हो चुकी है। इसी दौरान पुलिस ने बताया कि जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल है। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी हरीश चंद्र (47) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार भी जब्त कर ली गई। आरोपी संगम विहार का रहने वाला है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान

हमने मामले में संज्ञान लेते हुए कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। मामला बहुत गंभीर है, DCW प्रमुख महिला सुरक्षा को देखने बाहर जाती हैं और उनके साथ इस प्रकार की घटना घटती है। इससे दिल्ली में महिला सुरक्षा पर सवाल उठता है, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, दिल्ली