Tehri Uttarkashi Jan Vikas Parishad

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड समाज के कई परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है। विपत्ति की इस घड़ी में प्रत्येक प्रवासी उत्तराखंडी की संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है। पीड़ित परिवारों हेतु, दिल्ली में स्थापित ‘टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद’ एवं गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग द्वारा केंद्र, राज्य व अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से, सहायता करने का संकल्प लिया गया है।

संस्था के महासचिव अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि ऐसे दुखी परिवार जिन्होंने, वर्ष 2021 मे, अपना परिजन खोया है तथा परिजन के दिवंगत होने से, उक्त परिवार आर्थिक अभाव से ग्रस्त है, दिवंगतो के बच्चों की शिक्षा रूक गई है या घर परिवार के अन्य सदस्यों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है, दिवंगत परिजन के किसी एक सदस्य को नौकरी की नितांत आवश्यकता है, आफिस से पेंशन तथा इन्शुरेंस क्लेम के कार्य इत्यादि जैसे कार्यो मे मदद की दरकार है। ऐसे उक्त पीड़ित परिवारों से आग्रह है, वे इस संदेश के साथ, जो एक सूचना प्रारूप संलग्न है, उसे भर कर दिए गए लिंक पर शीघ्र सूचित करें।

अधिक जानकारी व सहायता के लिये, संस्था की टीम को प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे तक, सप्ताह के सातों दिन निम्नलिखित टेलीफोन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अजय सिंह बिष्ट 9911036508

पंकज अधिकारी 8447824173

बलबीरसिंह रावत 9911145302

विजेन्द्रसिंह रावत 9013250346

उदयराम मंमगाईं 9810359630

पृथ्वीसिंह अधिकारी 9868153082

अनिल पंत 9818342205

गणेश जोशी 9868543718

email–tujvparishad@gmail.com

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद, दिल्ली।

HELP-for-COVID