delhi-Satya Niketan-building-collapse

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के साउथ कैंपस स्थित सत्य निकेतन में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सत्य निकेतन इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर ढह गयी। इमारत गिरते ही हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा था, उसी दौरान इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के समय इमारत में पांच मजदूर काम कर रहे थे। सभी मलबे में दब गए थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद एक-एक कर सभी फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। जिनमें दो की मौत हो गई है।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान का कहना है कि इमारत डेंजर जोन में थी, निगम ने 31 मार्च को इस पर नोटिस चिपकाया था, पत्र की कॉपी हमारे पास है। बताया जा रहा है कि ये काफी पुरानी बिल्डिंग है। बिल्डिंग के मालिक ने एक ठेकेदार को इसकी मरम्मत का काम दिया हुआ था, कुछ मजदूर काम पर लगे हुए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।