नोएडा: उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका एवं ग्वालियर घराने की शास्त्रीय गायिका पं. मीरा मैठाणी गैरोला की आत्मकथात्मक पुस्तक “मीरा” का लोकार्पण 18 दिसम्बर को नई दिल्ली में किया जाएगा। जिसका विमोचन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में किया जाएगा। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन गढ़वाल अध्यन प्रतिष्ठान, दिल्ली तथा सार्वभौमिक परिवार के तत्वावधान में किया जा रहा है।
पं. मीरा मैठाणी गैरोला की आत्मकथा पर आधारित पुस्तक “मीरा” का लोकार्पण मंगलवार 18 दिसम्बर 2018 को शाम 5.30 बजे से डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के निवास स्थान 13, तीनमूर्ति लेन, नई दिल्ली में तमाम प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में किया जायेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए सार्वभौमिक सोशल, कल्चरल एवं एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट में बताया कि इस पुस्तक विमोचन के मौके पर पं. मीरा गैरोला द्वारा भक्ति गायन तथा सार्वभौमिक संस्था के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जाएँगी। उन्होंने आगे बताया कि सार्वभौमिक परिवार के सदस्यों ने सम्बंध में डॉ. निशंक के निवास स्थान पर जाकर उनसे भेंट की।
आपको बता दें कि पं. मीरा गैरोला ग्वालियर घराने की शास्त्रीय गायिका के साथ-साथ उत्तराखंडी लोक गायन से भी जुड़ी है। मीरा जी आकाशवाणी लखनऊ, नजीबाबाद केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त लोक गायिका है। वर्तमान में वह महर्षि विद्यामंदिर स्कूल नोएडा में संगीत अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। मीरा गैरोला को संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। बतादें कि पं. मीरा गैरोला लम्बे समय से गुर्दे की बीमारी से जूझ रही हैं। इसके बावजूद भी संगीत के प्रति विशेष रूचि होने के कारण इस क्षेत्र से निरंतर जुड़ी हुई है।