नोएडा: शुक्रवार को नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में कोठारी स्टार्सॅ के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेत्री शमिता शेट्टी एवं सुनीता मिश्रा काउंसलर ने दीप जलाकर किया।
बच्चों ने मन भावन प्रस्तितियाँ पेशकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नाट्य-संगीत तथा इन्द्रायु डाँस अकादमी द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शमिता शेट्टी ने कहा कि बच्चों को रूचिकर शिक्षा देने के साथ ही उनका सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक दीपक कोठारी एवं श्रीमती आरती कोठारी जी ने दर्शक दीर्घा को संबोधित किया और नन्हे शिशुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कोठारी स्टार्स समूह को साधुवाद दिया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू गुप्ता, मुख्याध्यापिका सुरभि श्रीवास्तव, स्कूल प्रबंधक दीपक कोठारी, आरती कोठारी मौजूद रहे।