aarambh-pahla-kadam

ग्रेटर नोएडा: शनिवार को ग्रेटर नोएडा के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में 2.4 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए ‘‘आरम्भ-पहला कदम’’ के नाम से अंतरविद्यालय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगस्टार, कलापंच, मिट्टी के सामान बनाने के लिए प्ले-क्ले, कविता पाठन, रैम्प वाक, फैंसी ड्रैस आदि आयोजित की गई।

 aarambh-pahla-kadam

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या हीमा शर्मा ने कहा कि ‘‘आरम्भ-पहला कदम’’ का उद्देश्य छोटे बच्चों में उनकी छुपी हुई प्रतिभा को पहचानना और उनके अनुसार उन्हें ढालना है। ताकि जीवन में वह सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को मंच पर प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। यह कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढाने में सहयोग करेगा।

aarambh-pahla-kadam

हेड मिस्ट्रेस हिमानी तनेजा ने ऐसे कार्यक्रम बच्चों को बोलने का कौशल, अभिव्यक्ति की कला और अपनी कल्पना को प्रस्तुत करना सिखाते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया और बच्चों के बीच जीतने की ललक और प्रतिस्पर्धा देखने लायक थी। अंत में हर्षिता वर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम अगले वर्ष और नये उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। सभी छात्रों को गिफ्ट बैग और रिफ्रेशमेंट के साथ प्रमाण पत्र भी दिये गये।