kothari-school-sports-meet

नोएडा: मंगलवार को नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में खेल समारोह 2018 का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत खेलों की विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के ट्रस्टी डॉ. अविनाश गुप्ता द्वारा किया गया। खेल समारोह कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु गुप्ता, उपप्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा चैतली, K-3 इंचार्ज श्रीमती रुचि बिष्ट, 4-5 सैक्शन हैड श्रीमती प्रियंका चित्रवंशी व कोठारी स्टार्स की प्रमुख श्रीमती सुरभि श्रीवास्तव के साथ-साथ सीनियर विंग के विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता ने सहर्ष भाग लिया।

 kothari-school-sports-meet

इस खेल प्रतियोगिता में बच्चों को निश्चय, शक्ति, सिद्धांत व विश्वास सदन नामक अलग-अलग ग्रुप में रखकर अनेक प्रतिस्प्रधायें करायी गई। 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए प्रतिस्प्रधियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इसके अतिरिक्त फुटबॉल, वॉलीबॉल, बेडमिंटन, बॉस्केटबॉल, टैनिस व स्क्वॉश प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों के लिए रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। सभी विजेता खिलाडियों को पदक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।kothari-school-sports

खेल मात्र हार या जीत का फैसला नहीं करते बल्कि सहयोग, मेलजोल, प्रतिबद्धता, निष्ठा, उत्तरदायित्व जैसे गुणों से मानव चरित्र का निर्माण भी करते हैं। खेल के मैदान पर यही शिक्षा प्रदान करना खेल दिवस का मुख्य उद्देष्य था।

अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु गुप्ता ने शिक्षा जगत में खेलों का महत्व बताते हुए बच्चों को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अतिथिगण व अविभावकगण का धन्यवाद करते हुए खेल-उत्सव के समापन की घोषणा की। इस मौके पर स्कूल में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द इयर का भी चयन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्रेड 10 में इशान पाण्डेय (बॉय), प्रज्ञा चौहान (गर्ल) तथा ग्रेड 12 में जितांश यादव(बॉय), छवी भाटी(गर्ल) को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।