ramagya-school-clean-india-rally

ग्रेटर नोएडा: रामाज्ञा स्कूल डेल्टा-II के बच्चों ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत डेल्टा-II सेक्टर में एक स्वच्छता रैली निकाली। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती श्रेष्ठा त्रिपाठी ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल प्रांगण से शुरू होकर निकली स्वच्छता रैली में “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के बैनर उठाये छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे डेल्टा-II सेक्टर में घूमकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चे “स्वच्छ भारत बनाना है” के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

स्वच्छता रैली प्रधानाचार्या श्रीमती श्रेष्ठा त्रिपाठी की देखरेख में संपन्न की गई। रैली के संचालन में हनीश्री एवं पंकज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वच्छ भारत अभियान की इस रैली में स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संजय गुप्ता व स्कूल के मैनेजमेंट का भी पूर्ण सहयोग मिला। स्वच्छता रैली में स्कूल के सभी बच्चों बच्चे काफी उत्साहित दिखे, बच्चों ने लोगों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकायें जसलीन, सुमन, अनीता, कंचन, रिंकू, आदि बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रेष्ठा त्रिपाठी का कहना है कि स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना मात्र ही नहीं है, अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना एवं कचरामुक्त वातावरण बना कर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।

रैली के दौरान छात्रों ने हाथों में स्वच्छता संदेश लिखी तख्तियां व बैनर पकड रखे थे। और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” व स्वच्छ भारत बनाना है के नारे लगाए। छात्रों ने स्वच्छता रैली के तहत महिलाओं को घर की सफाई और लोगों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नियमित सफाई करने की अपील की। इस दौरान कुछ बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा पहन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अंत में पूरे डेल्टा सेक्टर से गुजरते हुए स्वच्छ भारत के नारे लगाते स्कूल पर रैली का समापन किया गया।