देहरादून: उत्तराखण्ड में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने एलटी (सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता के 5034 रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय किया है। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने उत्तराखण्ड में 5034 रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर्स) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। सहायक अध्यापकों के 834 जबकि प्रवक्ताओं के 4200 पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 10 दिन मिलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार उक्त पदों के लिए 13 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद राज्यस्तर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन कर जिलास्तरीय चयन समितियों को भेजेगी। जिला समितियां इन्हें स्कूल आवंटित करेंगी। नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।
यहाँ कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन:
13 दिसंबर सुबह आठ बजे से शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल http://www.schooleducation.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए एजुकेशन पोर्टल पर 13 दिसंबर से 22 दिसंबर तक लिंक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया शुरू होगी। नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।