industrial-trip

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जी.एन.आई.ओ.टी. कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए माइक्रो इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड में इंडस्ट्रियल ट्रिप का आयोजन किया। इंडस्ट्रियल ट्रिप का उद्देश्य छात्रों को उद्योग से संपर्क प्रदान करना था ताकि वे सैद्धांतिक अवधारणाओं के व्यावहारिक पहलुओं को सीखकर अपना ज्ञान बढ़ा सकें। कंपनी एग्जीक्यूटिव ने संचार और उनके उपसाधन के लिए ऑप्टिकल फाइबर के बारे में बताया।

industrial-trip industrial-trip

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी और विभाग अध्यक्षा डॉ शैली गर्ग को सफल आयोजन के लिये धन्यवाद दिया।

इस इंडस्ट्रियल ट्रिप ने छात्रों को व्यावहारिक चुनौतियों के लिए संवेदनशील बनाने में मदद की जो उद्योग ऑप्टिकल फाइबर के कार्यान्वयन और विकास में आवश्यक हैं। यह ट्रिप छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई और ऑप्टिकल संचार डोमेन में उनके तकनीकी कौशल को भी मजबूत करेगी। फैकल्टी मेंबर्स, अंकित जयंत एवं अंकिता अग्रवाल ने इंडस्ट्रियल ट्रिप में छात्रों का साथ दिया।