gpl-t-20-season-3

श्रीनगर गढ़वाल: रविवार को श्रीनगर के जीआईएनटीआई मैदान में गढ़वाल मंडल की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता गढ़वाल प्रीमियर लीग (जीपीएल) टी-20 सीजन-3 का शानदार आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी उपेन्द्र बलोदी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वीरेन्द्र नेगी ने किया। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते डीआईजी उपेन्द्र बलोंदी ने कहा कि गढ़वाल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता पहाड़ में क्रिकेट एवं यहां के खिलाडियों के लिए अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस आयोजन को और भव्य रूप देने काम करें। gpl-t-20-season-3

वीरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को इस तरह के मंच आगे आने के लिए कारगर साबित होंगे। जीपीएल कमेटी के अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने अतिथियों का आभार करते हुए कहा कि कम संसाधनों के बावजूद इस प्रतियोगिता को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। उद्घाटन समोरोह पर मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया।

उद्घाटन मैच श्रीनगर अटेकर्स ने चमोली रायल्स को 30 रनों से पराजित किया

जीपीएल टी-20 सीजन-3 का उद्घाटन मैच श्रीनगर अटेकर्स व चमोली रायल्स के बीच खेला गया। श्रीनगर की टीम ने चमोली रायल्स को 30 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में शानदार शुरआत की। चमोली ने पहले टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीनगर अटेकर्स की टीम 19.4 ओवरों में 148 रन बनाकर आलआउट हो गई। श्रीनगर की ओर से नवीन उनियाल ने सर्वाधिक 21 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चमोली रायल्स की टीम श्रीनगर की धारदार गेंदबाजी के आगे कुछ ख़ास नहीं कर पाई और पूरी टीम मात्र 118 रनों पर ढेर हो गई।

चमोली की ओर से मानोवर अली ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीनगर की ओर से अजय ने सात रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा अजय ने बल्लेबाजी में भीं 14 रनों का योगदान दिया। अजय को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।