mahesh-sharma-hp-world

नोएडा: मंगलवार को लोकसभा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत नोएडा के सेक्टर 31 में एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स वाहन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि समाज तथा देश के विकास में साक्षरता बहुत अनिवार्य है इसके बिना समाज तथा राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा के जरिए प्रधानमंत्री ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता व्यवस्था कायम करने का जो संकल्प लिया है उसमें भी डिजिटल साक्षरता तथा सूचना  प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका है।

बता दें कि एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स के जरिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी की मदद से युवाओं को डिजिटल साक्षरता उपलब्ध कराई जाएगी। विंटेज बिरला इंस्टिट्यूट तथा एचपी के सहयोग से जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन द्वारा इस अभियान की पहल की गई पांच राज्यों में एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स शुरू करने के बाद अब गौतम बुद्ध नगर में इसे शुरू किया गया है। इस मोबाइल लैब वाहन के जरिए युवाओं को डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण, ई-प्रशिक्षण तथा ईडीपी शिक्षा आदि मुहैया कराई जाएगी। वहीँ सरकारी स्कूलों में अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल डायरी भी शुरू की गई है।