SSC MTS Exam 2022-23: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों विभाग और कार्यालयों में समूह ग (GROUP-C) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी गई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षा 2022 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 12,523  दिया है।

SSC MTS Exam 2022-23: आयोग द्वारा 20 जनवरी 2023 को जारी फ्रेश नोटिस के अनुसार एमटीएस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एमटीएस परीक्षा 2022 के माध्यम से अब 12,523 रिक्तियों को भरा जाएगा। बता दें कि एसएससी ने इससे पहले इस परीक्षा के लिए अधिसूचना 18 जनवरी को जारी की थी, जिसमें रिक्तियों की संख्या 11,409 घोषित की गई थी। इच्छुक उम्मीदवार एमटीएस परीक्षा के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 17 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS 2022-23: आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। आवेदन प्रक्रिया एसएससी एमटीएस 2022-23 अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 17 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस नोटिफिशन 2023 के अनुसार वे ही उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने 17 फरवरी 2023 तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

SSC MTS 2022-23 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक 

यह भी पढ़ें:

10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए थल सेना, नौसेना, IB, CRPF, CISF, BRO सहित विभिन्न विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां