GOVT Jobs: भारतीय सेना एवं विभिन्न पुलिस विभागों में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। थल सेना, नौसेना, आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB), CRPF, CBIC, CBN, CISF, BRO और राज्यों के पुलिस विभाग में 9000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके लिए 10 वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार प्रतिष्ठित करियर के साथ-साथ देश सेवा का अवसर पा सकते हैं।

IB Recruitment 2023 for 1675 Posts : खुफिया विभाग में 1675 पदों की भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग में सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1675 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी। मैट्रिक (10वीं) पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 है। इंटेलीजेंस ब्यूरो के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए आपको मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

AOC Recruitment 2023: आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में 1793 पदों की भर्ती

रक्षा मंत्रालय के अधीन आर्मी ऑर्डिनेंस कोर (AOC) द्वारा ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन के कुल 1673 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है और विस्तृत अधिसूचना 28 जनवरी 2023 को शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया के साथ जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, aocrecruitment.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक

Army Recruitment 2023: सेना के जबलपुर रेजीमेंट में ग्रुप सी पदों की भर्ती

भारतीय थल सेना द्वारा मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित जेएके आरआइएफ रेजीमेंटल सेंटर और हेडक्वार्टर एमबी एरिया में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सेना द्वारा जारी विज्ञापन (सं.DAVP-10622/11/0034/2122 dt 16 APR 2022) के अनुसार कुक, बार्बर, टेलर, ड्राफ्ट्समैन, मैसेंजर, दफ्तरी और सफाईवाला के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार सेना द्वारा जारी विज्ञापन में दिए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 11 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक

Indian Coast Guard Recruitment 2023: कोस्ट गार्ड में होने जा रही 255 पद पर भर्तियां

​Indian Coast Guard Vacancy 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने 255 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर जल्द आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए प्रक्रिया 6 फरवरी से प्रारम्भ होगी जोकि 16 फरवरी तक चलेगी।

Indian Coast Guard Jobs 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड (​Indian Coast Guard) में कुल 255  नाविक (जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच) पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है। भर्ती के तहत नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गणित और भौतिकी विषयों के साथ इंटरमीडिएट या गणित और भौतिकी विषयों के साथ 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए। जबकि नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं क्लास पास होना जरूरी है।  भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए। इन पद पर चयनित अभ्यर्थी को अन्य भत्तों के साथ 21,700 रुपये का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इन पद पर उम्मीदवारों का चयन स्टेज-1, स्टेज-2, स्टेज-3, स्टेज-4 परीक्षाओं, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1458 पदों पर भर्ती

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 1458 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा उत्तीर्ण इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर कर सकते हैं।

अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक

CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 451 पदों पर भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कॉन्स्टेबल / ड्राइवर और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (ड्राइवर फॉर फायर) के कुल 451 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 22 फरवरी 2023 है। मैट्रिक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

BRO Recruitment 2023: सीमा सड़क संगठन में 451 पदों की भर्ती

सीमा सड़क संगठन (BRO) में वाहन मैकेनिक और ऑपरेटर कम्युनिकेशन समेत अन्य के कुल 451 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश के वन और जेल विभागों में 10वीं पास के लिए 2112 पदों की भर्ती

मध्य प्रदेश सरकार के वन एवं जेल विभागों 2112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर 3 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Assam Police Recruitment 2023: कॉन्स्टेबल व अन्य के 2649 पदों की भर्ती

असम में एएफपीएफ कॉन्स्टेबल, ड्राइवर कॉन्स्टेबल, ड्राइवर, फॉरेस्टर ग्रेड 1 और फॉरेस्ट गार्ड के कुल 2649 पदों पर भर्ती के आवेदन 23 जनवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, slprbassam.in पर 6 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

सरकारी नौकरी: केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में समूह ग के 12,523 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन