थ्री-इडीयट्स और मुन्ना भाई MBBS जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की असल जिन्दगी (बायोग्राफी) पर एक बेहतरीन फिल्म “संजू” (SANJU) दर्शकों के सामने पेश की है। फिल्म “संजू” मे संजय दत्त का किरदार रणवीर कपूर ने इतने पर्फेक्सन के साथ निभाया है कि कभी-कभी तो लगता है कि यह रणवीर कपूर नहीं बल्कि खुद संजय दत्त है।
परन्तु मेरे ख़याल से इसका कुछ श्रेय फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को भी जाना चाहिए जिन्होंने फ़िल्मी संजू (रणवीर कपूर) को परदे पर इतनी उम्दा तरीके से पेश किया है। कुल मिलाकर बड़े दिनों बाद दर्शकों को एक अच्छी फिल्म देखने को मिली है। राजकुमार हिरानी ने फिल्म संजू के जरिये यह दिखने की कोशिश की है कि बॉलीवुड मे मुन्ना भाई के नाम से मशहूर संजय दत्त अपने शुरूआती दिनों किस तरह ड्रग के जाल मे जकड़ गए थे और फिर कैसे इस मकड़जाल से बाहर निकले, इसके अलावा मुंबई बम विस्फोट, आर्म्स एक्ट में उनका नाम आना और फिर जेल तक उनकी जिंदगी का पूरा सफ़र दिखाया गया है। इस फिल्म को आज ही रिलीज किया गया है। फिल्म मे अन्य कलाकार रणबीर कपूर, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा आदि हैं।