फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप स्टेज के सभी मैच कल समाप्त हो गए हैं। गत विश्व चैंपियन जर्मनी को छोड़कर लगभग सभी अच्छी टीमे, अगले दौर यानी राउंड ऑफ 16 मे पहुच गयी हैं। अब यहाँ से सारे मैच बहुत रोमांचक होने वाले हैं, क्योंकि कल से 15 जुलाई (फ़ाइनल) तक खेले जाने वाले सभी मैच नौक आउट (यानी जो टीम हारेगी उसका इस वर्ल्ड कप का सफ़र वहीँ पर ख़त्म) स्टेज पर खेले जायेंगे। अब ऐसे मे प्रत्येक टीम अपना बेस्ट खेल दिखाने की पूरी कोशिश करेगी। वैसे अभी तक हुए ग्रुप स्टेज के मैचों मे पुतर्गाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को छोड़कर कोई भी स्टार प्लेयर अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है। परन्तु जैसा कि स्पोर्ट्स मे अक्सर कहा जाता है कि बिग प्लेयर फॉर बिग मैच यानी कि बड़े नामी खिलाड़ी खास बड़े मैचों मे कमाल जरुर दिखाते हैं। अब देखना है कि वर्तमान फुटबॉल के ये बिग कैट्स क्या कमाल दिखाते हैं। अभी भी फैन्स को लियोनल मैसी, नेमार, इसको, लुइस सॉरेज़ जैसे स्टार खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें हैं। राउंड ऑफ 16 की शुरुआत कल यानी 30 जून को फ़्रांस और अर्जन्टीना के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। इससे पहले जर्मनी जैसी दुनिया की नंबर वन फुटबाल टीम के यूं ग्रुप स्टेज मे ही बाहर हो जाने से उनके फैन्स को काफी गहरा झटका लगा है। परन्तु यह खेल है और खेल मे कुछ भी संभव है। इसलिए अब ये सब भूलकर आने वाले मैचों का मजा लीजिये।